बेंगलुरु में पीएम मोदी ' make in India' और ' भारतीय तकनीक ने ऑपरेशन सिंदूर को बनाया सफल '

 बेंगलुरु में पीएम मोदी ' make in India' और ' भारतीय तकनीक ने ऑपरेशन सिंदूर को बनाया सफल ' 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को बेंगलुरु पहुंच और शहर की कनेकीटविटी बढ़ाने के लिए कई बड़े ट्रांसपोर्ट प्रोजेक्ट की शुरुआत की। उन्होंने बेंगलुरु को तीन नई वंदे भारत ट्रेन दी और नम्मा मेट्रो येल्लो लाइन का उद्घाटन किया।  अपने भाषण में पीएम मोदी ने बेंगलुरु को नए भारत के उदय का प्रतिक बताया और देश की अर्थव्यवस्था पर भी चर्चा की।  उन्होंने " ऑपरेशन सिंदूर " का जिक्र करते हुए कहा कि पूरी दुनिया ने अब नए भारत का चेहरा देखा है । 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु में कई परियोजनाओं का उद्घाटन करने के बाद कहा।  कि ' ऑपरेशन सिंदू '  की सफलता में भारत की टेक्नोलॉजी ' मेक इन इंडिया ' की ताकत का बड़ा योगदान है । इसमें बेंगलुरु और कर्नाटक के युवाओं की भी अहम भूमिका रही। उन्होंने यह भी बताया कि भारत को जल्द ही मेक इन इंडिया की चिप मिलने वाली है। 

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था बहुत तेजी से बढ़ रही है। 11 साल पहले हम दुनिया की 10 वि सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था थे। लेकिन अब हम 5 वे नंबर पर है। हमारे लक्ष्य है कि जल्दी ही हम दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बने। 
पीएम मोदी ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था की रफ्तार रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफार्म की सोच से मिलती है। जिसमें सांफ इरादे और ईमानदार , मेहनत का बड़ा योगदान है। 

उन्होंने बताया:
• 2014 में मेट्रो सिर्फ पांच शहरों में थी और अब 24 शहरों मे 1000+ किमी मेट्रो network है। 
• 2014  से पहले 20,000 किलो रेल मार्ग का विद्युतीकरण हुआ था। पिछले 11 सालों में 40,000+  किमी का विद्युतीकरण किया गया । 
• हवाई अड्डे 2014 मे 74 थे अब 120+ है। 
• राष्ट्रीय जलमार्ग 2014 में 3 थे और अब 30 हो गये है। 


Comments